Pages

रविवार, सितंबर 12, 2010

ज़िन्दगी थम के रह गई जैसे

6 टिप्‍पणियां:

  1. अत्यंत गहराई है आप की रचनाओं में ... 'आँचल को धनि लिख

    देना' , 'तुम आओ तो होली है'... ' जहाँ औरतें नहीं'....और

    तो और (वर्षा) मौसम को अपने नाम के साथ जोड़कर हमें भी भिगो

    दिया अपने... बहुत खूब...

    जवाब देंहटाएं
  2. शारदा जी,
    आपका आना सुखद लगा ......
    मैं आपको धन्यवाद भर कहूं तो कम होगा, आपके अपनत्व ने मुझे भावविभोर कर दिया है।

    कृपया इसी तरह सम्वाद बनाए रखें।

    जवाब देंहटाएं
  3. संगीता स्वरुप जी,
    मेरी इस ग़ज़ल को नयी-पुरानी हलचल में शामिल करके आपने जो सम्मान दिया है और उत्साहवर्द्धन किया है, उस के लिए मैं आपकी बेहद आभारी हूं.बहुत-बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. यशवन्त माथुर जी,
    आपको हार्दिक धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. जिंदगी तो एक बेवफा ही है
    कब ,किसको,कहाँ नहीं छलती.
    खारे पानी में मत पकाया करो
    दाल इसमें कभी नहीं गलती.

    आपकी गज़ल बेमिसाल है.

    जवाब देंहटाएं