Pages

रविवार, दिसंबर 20, 2020

कल शाम कहा उसने | ग़ज़ल | डॉ. वर्षा सिंह | संग्रह - सच तो ये है

Dr. Varsha Singh

कल शाम कहा उसने

           -  डॉ. वर्षा सिंह


कल शाम कहा उसने, फूलों की ग़ज़ल कह दो

'वर्षा' हो ज़रा बरसो, बूंदों की ग़ज़ल कह दो 


अब और न गूंथो यूं , चोटी में उदासी को 

ख़ुशियों की लहर देकर, जूड़ों की ग़ज़ल कह दो 


इंसान को मत बांधो, मज़हब के रदीफ़ों में

अपनी तो बहुत कह ली, दूजों की ग़ज़ल कह दो


फुटपाथ पे घुट-घुट के, दम तोड़ रहा बचपन

आंचल की हवा देकर, झूलों की ग़ज़ल कह दो


हालात की हद तय है, हर दौर बदलता है 

कानों में अमीरी के, भूखों की ग़ज़ल कह दो 


"वर्षा" का समंदर से रिश्ता तो पुराना है 

चाहत के, इबादत के, रूपों की ग़ज़ल कह दो


          -----------------------

(मेरे ग़ज़ल संग्रह "सच तो ये है" से)

23 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 21 दिसंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने मेरी रचना को सांध्य दैनिक मुखरित मौन हेतु चयनित किया इस हेतु अत्यंत हार्दिक आभार दिव्या जी 🙏🌹🙏

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. आदरणीय शास्त्री जी, बहुत -बहुत आभार 🙏🌹🙏

      हटाएं
  3. सादर नमस्कार ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (22-12-20) को "शब्द" (चर्चा अंक- 3923) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय कामिनी सिन्हा जी,
      हार्दिक आभार चर्चा हेतु मेरी पोस्ट को चयनित करने के लिए 🙏
      शुभकामनाओं सहित,
      सस्नेह
      डॉ. वर्षा सिंह

      हटाएं
  4. "हालात की हद तय है, हर दौर बदलता है

    कानों में अमीरी के, भूखों की ग़ज़ल कह दो "

    बेहतरीन।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी, बहुत प्रभावी ग़ज़ल । एक-एक शेर कमाल का बन पड़ा है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आपकी इस टिप्पणी के लिए आदरणीय माथुर जी 🙏

      हटाएं
  6. बेहतरीन व लाजवाब अशआरों से सजी खूबसूरत ग़ज़ल ।

    जवाब देंहटाएं
  7. गज़ल कह दो ...
    और सचमुच लाजवाब गज़ल कह दी है आपने ... हर शेर अनूठा ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत शुक्रिया नासवा जी,
      मेरी ग़ज़ल का आपके द्वारा प्रशंसित होना महत्वपूर्ण है। आप स्वयं बेहतरीन ग़ज़लकार हैं।

      मेरे ब्लॉग में आने और मेरी ग़ज़ल पर टिप्पणी करने के लिए पुनः धन्यवाद 🙏

      हटाएं
  8. उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीय सान्याल जी 🙏

      हटाएं
  9. हार्दिक धन्यवाद भारती जी 🙏🍁🙏

    जवाब देंहटाएं