दीपावली यानी दिवाली का सत्र लगमग पूरे कार्तिक मास में ज़ारी रहता है। शरद पूर्णिमा के बाद दिवाली की तैयारी शुरू है जाती है। अमावस की रात दीपों से जगमगाती है फिर भाई दूज का उजाला, छठ पर्व पर दीपदान, एकादशी को तुलसी पूजन और कार्तिक पूर्णिमा को गुरु पर्व की रोशनी ....।
ग़ज़लकारों, शायरों ने रोशनी, चिराग़ों, दीपों, उजालों पर बहुत कुछ कहा है। अलग - अलग अंदाज़, अलग- अलग बयानगी। आज इसी बयानगी की हल्की सी बानगी देखिये.....
हर इक मकाँ में जला फिर दिया दिवाली का
हर इक तरफ़ को उजाला हुआ दिवाली का
सभी के दिल में समाँ भा गया दिवाली का
किसी के दिल को मज़ा ख़ुश लगा दिवाली का
अजब बहार का है दिन बना दिवाली का
हर इक तरफ़ को उजाला हुआ दिवाली का
सभी के दिल में समाँ भा गया दिवाली का
किसी के दिल को मज़ा ख़ुश लगा दिवाली का
अजब बहार का है दिन बना दिवाली का
बशीर बद्र ने फरमाया है -
कोई चिराग़ नहीं है मगर उजाला है
ग़ज़ल की शाख़ पे इक फूल खिलने वाला है
ग़ज़ब की धूप है इक बे-लिबास पत्थर पर
पहाड़ पर तेरी बरसात का दुशाला है
अजीब लहजा है दुश्मन की मुस्कराहट का
कभी गिराया है मुझको कभी सँभाला है
निकल के पास की मस्जिद से एक बच्चे ने
फ़साद में जली मूरत पे हार डाला है
तमाम वादी में, सहरा में आग रोशन है
मुझे ख़िज़ाँ के इन्हीं मौसमों ने पाला है।
![]() |
बशीर बद्र |
कोई चिराग़ नहीं है मगर उजाला है
ग़ज़ल की शाख़ पे इक फूल खिलने वाला है
ग़ज़ब की धूप है इक बे-लिबास पत्थर पर
पहाड़ पर तेरी बरसात का दुशाला है
अजीब लहजा है दुश्मन की मुस्कराहट का
कभी गिराया है मुझको कभी सँभाला है
निकल के पास की मस्जिद से एक बच्चे ने
फ़साद में जली मूरत पे हार डाला है
तमाम वादी में, सहरा में आग रोशन है
मुझे ख़िज़ाँ के इन्हीं मौसमों ने पाला है।
देवी नांगरानी की यह ग़ज़ल बेहद ख़ूबसूरत है -
कुछ अंधेरो में दीपक जलाओ
आशियानों को अपने सजाओ।
घर जलाकर न यूँ मुफलिसों के
उनकी दुश्वारियाँ तुम बढ़ाओ।
कुछ ख़राबी नहीं है जहाँ में
नेकियों में अगर तुम नहाओ।
प्यार के बीज बो कर दिलों में
ख़ुद को तुम नफ़रतों से बचाओ।
शर्म से है शिकास्तों ने पूछा
जीत का अब तो घूँघट उठाओ।
इलत्ज़ा अशक़ करते हैं देवी
ज़ुल्म की यूँ न हिम्मत बढ़ाओ।
आशियानों को अपने सजाओ।
![]() |
देवी नागरानी |
घर जलाकर न यूँ मुफलिसों के
उनकी दुश्वारियाँ तुम बढ़ाओ।
कुछ ख़राबी नहीं है जहाँ में
नेकियों में अगर तुम नहाओ।
प्यार के बीज बो कर दिलों में
ख़ुद को तुम नफ़रतों से बचाओ।
शर्म से है शिकास्तों ने पूछा
जीत का अब तो घूँघट उठाओ।
इलत्ज़ा अशक़ करते हैं देवी
ज़ुल्म की यूँ न हिम्मत बढ़ाओ।
डॉ. (सुश्री) शरद सिंह ने अपनी ग़ज़ल में भावनाओं को 'श्रद्धा का एक दीप जलने दो' कह कर इस तरह व्यक्त किया है -
![]() |
डॉ. (सुश्री) शरद सिंह |
मन में विनीत भाव पलने दो
श्रद्धा का एक दीप जलने दो
पुलकित है नदी अगर प्रेम से
लहरों को जोर तो उछलने दो
धरती और आसमान एक हैं
शाम ढले क्षितिज पिघलने दो
जिनके हैं क़दम डगमगाये
एक बार उनको सम्हलने दो
‘शरद’ रात शीतल है भोर तक
गर्मी की चर्चाएं चलने दो
कैफ़ भोपाली दिवाली पर यूं बयान करते हैं -
पुलकित है नदी अगर प्रेम से
लहरों को जोर तो उछलने दो
धरती और आसमान एक हैं
शाम ढले क्षितिज पिघलने दो
जिनके हैं क़दम डगमगाये
एक बार उनको सम्हलने दो
‘शरद’ रात शीतल है भोर तक
गर्मी की चर्चाएं चलने दो
![]() |
डॉ. (सुश्री) शरद सिंह |
डॉ. (सुश्री) शरद सिंह की इस ग़ज़ल में रोशनी एक सार्थक उपमान बन कर प्रस्तुत हुई है -
बात क्यों कर जुबान से निकली
एक आंधी बयान से निकली
फ़ब्तियों ने मुहाल कर डाला
जब कभी वह मकान से निकली
रोशनी की तरह सजीली थी
शाम जब-जब अजान से निकली
मिल सकेगा उसे तभी ‘माही’
‘सोहनी’ गर उफान से निकली
उसको ‘बुद्धत्व’ हो गया हासिल
ज़िन्दगी भी जो ध्यान से निकली
कैफ़ भोपाली दिवाली पर यूं बयान करते हैं -
![]() |
कैफ़ भोपाली |
तन-ए-तन्हा मुक़ाबिल हो रहा हूँ मैं हज़ारों से
अब भी रौशन हैं तेरी याद से घर के कमरे
रौशनी देता है अब तक तेरा साया मुझको
हसीनों से रक़ीबों से ग़मों से ग़म-गुसारों से
उन्हें मैं छीन कर लाया हूँ कितने दावेदारों से
शफ़क़ से चाँदनी रातों से फूलों से सितारों से
सुने कोई तो अब भी रौशनी आवाज़ देती है
पहाड़ों से गुफाओं से बयाबानों से ग़ारों से
उन्हें मैं छीन कर लाया हूँ कितने दावेदारों से
शफ़क़ से चाँदनी रातों से फूलों से सितारों से
सुने कोई तो अब भी रौशनी आवाज़ देती है
पहाड़ों से गुफाओं से बयाबानों से ग़ारों से
वो दिन भी हाए क्या दिन थे जब अपना भी तअ'ल्लुक़ था
दशहरे से दिवाली से बसंतों से बहारों से
कभी पत्थर के दिल ऐ 'कैफ़' पिघले हैं न पिघलेंगे
मुनाजातों से फ़रियादों से चीख़ों से पुकारों से
दशहरे से दिवाली से बसंतों से बहारों से
कभी पत्थर के दिल ऐ 'कैफ़' पिघले हैं न पिघलेंगे
मुनाजातों से फ़रियादों से चीख़ों से पुकारों से
अब भी रौशन हैं तेरी याद से घर के कमरे
रौशनी देता है अब तक तेरा साया मुझको
फ़िराक़ गोरखपुरी ने दीवाली के दीपों के ज़रिए क्या ख़ूब ग़ज़ल कही है -
नई हुई फिर रस्म पुरानी दीवाली के दीप जले
शाम सुहानी रात सुहानी दीवाली के दीप जले
धरती का रस डोल रहा है दूर-दूर तक खेतों के
लहराये वो आंचल धानी दीवाली के दीप जले
नर्म लबों ने ज़बानें खोलीं फिर दुनिया से कहन को
बेवतनों की राम कहानी दीवाली के दीप जले
लाखों-लाखों दीपशिखाएं देती हैं चुपचाप आवाज़ें
लाख फ़साने एक कहानी दीवाली के दीप जले
निर्धन घरवालियां करेंगी आज लक्ष्मी की पूजा
यह उत्सव बेवा की कहानी दीवाली के दीप जले
लाखों आंसू में डूबा हुआ खुशहाली का त्योहार
कहता है दुःखभरी कहानी दीवाली के दीप जले
कितनी मंहगी हैं सब चीज़ें कितने सस्ते हैं आंसू
उफ़ ये गरानी ये अरजानी दीवाली के दीप जले
मेरे अंधेरे सूने दिल का ऐसे में कुछ हाल न पूछो
आज सखी दुनिया दीवानी दीवाली के दीप जले
तुझे खबर है आज रात को नूर की लरज़ा मौजों में
चोट उभर आई है पुरानी दीवाली के दीप जले
जलते चराग़ों में सज उठती भूके-नंगे भारत की
ये दुनिया जानी-पहचानी दीवाली के दीप जले
भारत की किस्मत सोती है झिलमिल-झिलमिल आंसुओं की
नील गगन ने चादर तानी दीवाली के दीप जले
देख रही हूं सीने में मैं दाग़े जिगर के चिराग लिये
रात की इस गंगा की रवानी दीवाली के दीप जले
जलते दीप रात के दिल में घाव लगाते जाते हैं
शब का चेहरा है नूरानी दीवाले के दीप जले
जुग-जुग से इस दुःखी देश में बन जाता है हर त्योहार
रंजोख़ुशी की खींचा-तानी दीवाली के दीप जले
रात गये जब इक-इक करके जलते दीये दम तोड़ेंगे
चमकेगी तेरे ग़म की निशानी दीवाली के दीप जले
जलते दीयों ने मचा रखा है आज की रात ऐसा अंधेर
चमक उठी दिल की वीरानी दीवाली के दीप जले
कितनी उमंगों का सीने में वक़्त ने पत्ता काट दिया
हाय ज़माने हाय जवानी दीवाली के दीप जले
लाखों चराग़ों से सुनकर भी आह ये रात अमावस की
तूने पराई पीर न जानी दीवाली के दीप जले
लाखों नयन-दीप जलते हैं तेरे मनाने को इस रात
ऐ किस्मत की रूठी रानी दीवाली के दीफ जले
ख़ुशहाली है शर्ते ज़िंदगी फिर क्यों दुनिया कहती है
धन-दौलत है आनी-जानी दीवाली के दीप जले
बरस-बरस के दिन भी कोई अशुभ बात करता है सखी
आंखों ने मेरी एक न मानी दीवाली के दीप जले
छेड़ के साज़े निशाते चिराग़ां आज फ़िराक़ सुनाता है
ग़म की कथा ख़ुशी की ज़बानी दीवाली के दीप जले
दिगम्बर नासवा ने रोशनी को अपनी ग़ज़ल में कुछ इस तरह बयां किया है -
एक चिनगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तों
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी
यह अँधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है
निर्वसन मैदान में लेटी हुई है जो नदी
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है
दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है
शाम सुहानी रात सुहानी दीवाली के दीप जले
धरती का रस डोल रहा है दूर-दूर तक खेतों के
लहराये वो आंचल धानी दीवाली के दीप जले
बेवतनों की राम कहानी दीवाली के दीप जले
लाखों-लाखों दीपशिखाएं देती हैं चुपचाप आवाज़ें
लाख फ़साने एक कहानी दीवाली के दीप जले
निर्धन घरवालियां करेंगी आज लक्ष्मी की पूजा
यह उत्सव बेवा की कहानी दीवाली के दीप जले
लाखों आंसू में डूबा हुआ खुशहाली का त्योहार
कहता है दुःखभरी कहानी दीवाली के दीप जले
कितनी मंहगी हैं सब चीज़ें कितने सस्ते हैं आंसू
उफ़ ये गरानी ये अरजानी दीवाली के दीप जले
मेरे अंधेरे सूने दिल का ऐसे में कुछ हाल न पूछो
आज सखी दुनिया दीवानी दीवाली के दीप जले
तुझे खबर है आज रात को नूर की लरज़ा मौजों में
चोट उभर आई है पुरानी दीवाली के दीप जले
जलते चराग़ों में सज उठती भूके-नंगे भारत की
ये दुनिया जानी-पहचानी दीवाली के दीप जले
![]() |
फ़िराक़ गोरखपुरी |
भारत की किस्मत सोती है झिलमिल-झिलमिल आंसुओं की
नील गगन ने चादर तानी दीवाली के दीप जले
देख रही हूं सीने में मैं दाग़े जिगर के चिराग लिये
रात की इस गंगा की रवानी दीवाली के दीप जले
जलते दीप रात के दिल में घाव लगाते जाते हैं
शब का चेहरा है नूरानी दीवाले के दीप जले
जुग-जुग से इस दुःखी देश में बन जाता है हर त्योहार
रंजोख़ुशी की खींचा-तानी दीवाली के दीप जले
रात गये जब इक-इक करके जलते दीये दम तोड़ेंगे
चमकेगी तेरे ग़म की निशानी दीवाली के दीप जले
जलते दीयों ने मचा रखा है आज की रात ऐसा अंधेर
चमक उठी दिल की वीरानी दीवाली के दीप जले
कितनी उमंगों का सीने में वक़्त ने पत्ता काट दिया
हाय ज़माने हाय जवानी दीवाली के दीप जले
लाखों चराग़ों से सुनकर भी आह ये रात अमावस की
तूने पराई पीर न जानी दीवाली के दीप जले
लाखों नयन-दीप जलते हैं तेरे मनाने को इस रात
ऐ किस्मत की रूठी रानी दीवाली के दीफ जले
ख़ुशहाली है शर्ते ज़िंदगी फिर क्यों दुनिया कहती है
धन-दौलत है आनी-जानी दीवाली के दीप जले
बरस-बरस के दिन भी कोई अशुभ बात करता है सखी
आंखों ने मेरी एक न मानी दीवाली के दीप जले
छेड़ के साज़े निशाते चिराग़ां आज फ़िराक़ सुनाता है
ग़म की कथा ख़ुशी की ज़बानी दीवाली के दीप जले
दिगम्बर नासवा ने रोशनी को अपनी ग़ज़ल में कुछ इस तरह बयां किया है -
हमसे हर वक़्त का हिसाब न मांगे दुनिया
ज़िन्दगी की मेरी किताब न मांगे दुनिया
एक ही दिन तो ज़िन्दगी का मिला है मुझको
क्या हुआ रात भर जवाब न मांगे दुनिया
उम्र भर खेलता रहा हूँ फ़कत काँटों से
मुझसे हर पल नया गुलाब न मांगे दुनिया
वक़्त की कशमकश में देख न पाया खुद को
ढल गयी उम्र अब शबाब न मांगे दुनिया
रोशनी के सभी सुराग छुपा कर रक्खो
सुबह से पहले आफताब न मांगे दुनिया
तुम सरे आम राज खोल न देना इनके
स्याह रातों का इक नकाब न मांगे दुनिया
छत पे जाना जो तुम नकाब पहन कर जाना
फिर नया कोई माहताब न मांगे दुनिया
ज़िन्दगी की मेरी किताब न मांगे दुनिया
एक ही दिन तो ज़िन्दगी का मिला है मुझको
क्या हुआ रात भर जवाब न मांगे दुनिया
![]() |
दिगम्बर नासवा |
उम्र भर खेलता रहा हूँ फ़कत काँटों से
मुझसे हर पल नया गुलाब न मांगे दुनिया
वक़्त की कशमकश में देख न पाया खुद को
ढल गयी उम्र अब शबाब न मांगे दुनिया
रोशनी के सभी सुराग छुपा कर रक्खो
सुबह से पहले आफताब न मांगे दुनिया
तुम सरे आम राज खोल न देना इनके
स्याह रातों का इक नकाब न मांगे दुनिया
छत पे जाना जो तुम नकाब पहन कर जाना
फिर नया कोई माहताब न मांगे दुनिया
नीरज गोस्वामी कहते हैं कि आइये मिल कर चिराग़ां फिर करें । पूरी ग़ज़ल देखें -
दूर होंठों से तराने हो गये
हम भी आखिर को सयाने हो गये
जो निशाने साधते थे कल तलक
आज वो खुद ही निशाने हो गये
लूट कर जीने का आया दौर है
दान के किस्से, पुराने हो गये
भूलने का तो न इक कारण मिला
याद के लाखों बहाने हो गए
आइये मिलकर चरागां फिर करें
आंधियां गुजरे, ज़माने हो गये
साथ बच्चों के गुज़ारे पल थे जो
बेशकीमत वो ख़जाने हो गये
देखकर "नीरज" को वो मुस्का दिये
बात इतनी थी, फसाने हो गये
हम भी आखिर को सयाने हो गये
जो निशाने साधते थे कल तलक
आज वो खुद ही निशाने हो गये
लूट कर जीने का आया दौर है
दान के किस्से, पुराने हो गये
![]() |
नीरज गोस्वामी |
भूलने का तो न इक कारण मिला
याद के लाखों बहाने हो गए
आइये मिलकर चरागां फिर करें
आंधियां गुजरे, ज़माने हो गये
साथ बच्चों के गुज़ारे पल थे जो
बेशकीमत वो ख़जाने हो गये
देखकर "नीरज" को वो मुस्का दिये
बात इतनी थी, फसाने हो गये
राजीव भरल राज़ ने अँधेरी रात में झिलमिलाते दीपों को महबूब की याद से जोड़ कर ग़ज़ल कही है -
उसे उसी की ये कड़वी दवा पिलाते हैं,
चल आइने को ज़रा आइना दिखाते हैं.
गुज़र तो जाते हैं बादल ग़मों के भी लेकिन,
हसीन चेहरों पे आज़ार छोड़ जाते हैं.
खुद अपने ज़र्फ़ पे क्यों इस कदर भरोसा है,
कभी ये सोचा की खुद को भी आजमाते हैं?
वो एक शख्स जो हम सब को भूल बैठा है,
मैं सोचता हूँ उसे हम भी भूल जाते हैं.
अगर किसी को कोई वास्ता नहीं मुझसे,
तो मेरी ओर ये पत्थर कहाँ से आते हैं.
तुम्हारी यादों की बगिया में है नमी इतनी,
टहलने निकलें तो पल भर में भीग जाते हैं.
तेरी चुनर के सितारों की याद आती है,
अँधेरी रात में जब दीप झिलमिलाते हैं.
अब इस कदर भी तो भोले नहीं हो तुम 'राजीव',
तुम्हें भी सारे इशारे समझ तो आते हैं.
चल आइने को ज़रा आइना दिखाते हैं.
गुज़र तो जाते हैं बादल ग़मों के भी लेकिन,
हसीन चेहरों पे आज़ार छोड़ जाते हैं.
खुद अपने ज़र्फ़ पे क्यों इस कदर भरोसा है,
कभी ये सोचा की खुद को भी आजमाते हैं?
वो एक शख्स जो हम सब को भूल बैठा है,
मैं सोचता हूँ उसे हम भी भूल जाते हैं.
अगर किसी को कोई वास्ता नहीं मुझसे,
तो मेरी ओर ये पत्थर कहाँ से आते हैं.
तुम्हारी यादों की बगिया में है नमी इतनी,
टहलने निकलें तो पल भर में भीग जाते हैं.
तेरी चुनर के सितारों की याद आती है,
अँधेरी रात में जब दीप झिलमिलाते हैं.
अब इस कदर भी तो भोले नहीं हो तुम 'राजीव',
तुम्हें भी सारे इशारे समझ तो आते हैं.
गिरीश पंकज हर अंधेरे घर के दरवाज़े पर दीपक रखने की बात अपनी ग़ज़ल में करते हैं -
ऊपर वाले ऐसा कर दे
सबका घर खुशियों से भर दे
जो उड़ना चाहे तू उनको
रंग-बिरंगे सुन्दर पर दे
जो घर यहाँ बनाते सबका
उनको भी रहने को घर दे
जहाँ अन्धेरा दिखलाई दे
उस द्वारे पर दीपक धर दे
पाप करे तो पापी काँपे
दुनिया को थोड़ा-सा डर दे
हर दिल में हो प्यार लबालब
नफ़रत के हर गड्ढे भर दे
रोक नहीं तू आने तो दे
हवा बह रही खोल रे परदे
ज़ुल्म देख कर चुप न बैठे
हर इंसां को इतना स्वर दे
पंकज हर मुस्कान के पीछे
मिलते हैं हालात बेदरदे
सबका घर खुशियों से भर दे
जो उड़ना चाहे तू उनको
रंग-बिरंगे सुन्दर पर दे
जो घर यहाँ बनाते सबका
उनको भी रहने को घर दे
![]() |
गिरीश पंकज |
जहाँ अन्धेरा दिखलाई दे
उस द्वारे पर दीपक धर दे
पाप करे तो पापी काँपे
दुनिया को थोड़ा-सा डर दे
हर दिल में हो प्यार लबालब
नफ़रत के हर गड्ढे भर दे
रोक नहीं तू आने तो दे
हवा बह रही खोल रे परदे
ज़ुल्म देख कर चुप न बैठे
हर इंसां को इतना स्वर दे
पंकज हर मुस्कान के पीछे
मिलते हैं हालात बेदरदे
आज की रात दिवाली है दिए रौशन हैं
आज की रात ये लगता है मैं सो सकता हूँ
आज की रात ये लगता है मैं सो सकता हूँ
दुष्यंत कुमार ने दिए में तेल से भीगी हुई बाती को प्रतीक बना कर बहुत ही गम्भीर हालातों को बड़ी संज़ीदगी से बयां किया है -
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है
एक चिनगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तों
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी
यह अँधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है
निर्वसन मैदान में लेटी हुई है जो नदी
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है
दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है
दुष्यंत कुमार की चिरागों को ले कर की गई यह बयानगी एक दृष्टांत बन कर मुखरित होती है-
कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए
तेरी याद का दीपक जलता है दिन रात मेरे वीराने में
वो पागलपन जो पहले था अब भी है तेरे दीवाने में
दिन रात मेरा ग़म बढ़ता गया पर तेरी मुहब्बत कम न हुई
जो लुत्फ़ तड़पने में पाया वो बात कहाँ मर जाने में
इक आग सुलगती रहती है हर वक़्त मेरा दिल जलता है
है शौक़ मगर कुछ और अभी जलने का तेरे परवाने में
वो पागलपन जो पहले था अब भी है तेरे दीवाने में
दिन रात मेरा ग़म बढ़ता गया पर तेरी मुहब्बत कम न हुई
जो लुत्फ़ तड़पने में पाया वो बात कहाँ मर जाने में
इक आग सुलगती रहती है हर वक़्त मेरा दिल जलता है
है शौक़ मगर कुछ और अभी जलने का तेरे परवाने में
वसीम बरेलवी ने चिराग का इस्तेमाल कर के जो शेर कहा है वह निराश मन में नया जोश भर देने वाला है -
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है
परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है
मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ
मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है
कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है
परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है
मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ
मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है
![]() |
वसीम बरेलवी |
कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है
और अंत में मेरी अपनी यानी डॉ. वर्षा सिंह की एक ग़ज़ल दीपावली, रोशनी और उजालों के नाम -
-------///-------
#ग़ज़लवर्षा
हमने दिल में ये आज ठानी है
एक दुनिया नयी बसानी है
जिनके हाथों में क़ैद है क़िस्मत
हर ख़ुशी उनसे छीन लानी है
दिल के सोये हुए चिरागों में
जंगजूओं की महफ़िलों में हमें
प्यार की इक ग़ज़ल सुनानी है
लाख जौरे- सितम किये जायें
अम्न की आरती सजानी है
हिन्द की सर ज़मीन जन्नत है
इस पे क़ुरबान हर जवानी है
ईद का जश्न हम मनायेंगे
मिल के दीपावली मनानी है
दहशतों से भरा हुआ है चमन
एकता की कली खिलानी है
तआरुफ़ पूछिए न “वर्षा” का
बादलों- बूंद की कहानी है-------///-------
#ग़ज़लवर्षा
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंअम्न की आरती सजाने की ख्वाहिश रखने वाली कवयित्री ही इतनी मेहनत कर के रचनाएं एकत्र कर सकती है। आप की सोच और आपके श्रम का अभिनन्दन!!👍💐
जवाब देंहटाएंउत्तर देंहटाएं
आभारी हूँ आपकी इस सहृदयतापूर्ण टिप्पणी के लिए 🙏
हटाएंवाव ... इन नायब गजलों का संकलन एक ही जगह ....
जवाब देंहटाएंबहुत कमाल और कितना शोध और मेहनत की है अपने ये मोती जुटाने में ...
ग़ज़ल के दिग्गज गज़लकारों के कलाम पढ़ के इतना कुछ मिल जाता है की लम्बे समय तक आनादित करता है ...
इस सफल आयोजन की बधाई ... ढेरों शुभकामनायें और मेरी ग़ज़ल को भी यहाँ स्थान देने का शुक्रिया ...
अत्यंत आभार 🙏
हटाएंबहुत सुंदर संकलन ,
जवाब देंहटाएंबेहतरीन गजलें और गजलकार
बहुत बहुत धन्यवाद आपको
हटाएंनिकल के पास की मस्जिद से एक बच्चे ने
जवाब देंहटाएंफ़साद में जली मूरत पे हार डाला है !!!!!!!
आदरणीय वर्षा जी -- अभिनंदन और सुस्वागतम इस सुंदर लेख केलिए |
दीपावली पर दिग्गजों की कलम का कमाल और आप की सुंदर रचना ने
अत्यंत रूहानी आनन्द प्रदान किया | सस्नेह आभार इस प्यारी सी पोस्ट के लिए |
हार्दिक आभार रेनू जी
हटाएंअप्रतिम अद्भुत संकलन, खोज पर की गई मेहनत साफ नजर आ रही है एक साथ इतने नायाब मोती की हार ही गूंथ लो ।
जवाब देंहटाएंशानदार दीपावली और पुनीत भावनाओं का लाजवाब संकलन सभी रचनाऐं बेमिसाल।
आपका हार्दिक आभार कुसुम जी 🙏
हटाएंवाह !!!अप्रतिम लेख वर्षा जी। आपके सुरुचिपूर्ण संग्रह का कमाल यहाँ दिख रहा है।
जवाब देंहटाएंसंग्रहणीय एवं सराहनीय संकलन वर्षा जी।
जवाब देंहटाएंमेहनत और लगन से चुनी गयी मोतियों की बेशकीमती माला के लिए सादर आभार आपका।
बहुत बहुत आभार श्वेता जी 🙏
हटाएंbahut ache
जवाब देंहटाएं