रविवार, मार्च 08, 2020

08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष : नारी को सम्मान दो - डॉ. वर्षा सिंह

Dr Varsha Singh

     अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मेरी ताज़ा ग़ज़ल को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 08 मार्च 2020 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=26132

नारी को सम्मान दो
        - डॉ. वर्षा सिंह

मां,भाभी है, बहन है नारी, सदा इसे सम्मान दो।
मानव जीवन पाया है तो मानवता को मान दो।

होली और दिवाली हमको सदा यही सिखलाते हैं
धर्म हमारा मानवता है, इसे नई पहचान दो

आपस में सद्भभाव बढ़ाना, मिलजुल कर हमको रहना
हर चेहरे को अपनेपन की, इक मीठी मुस्कान दो

भारत देश हमारा, इस पर गर्व सदा है, सदा रहेगा
आंच न आए कभी देश पर, इस पर अपनी जान दो

पर्यावरण बचाने का भी तो दायित्व हमारा है
पौधारोपण कर धरती को "वर्षा" जीवनदान दो
          ---------------
#ग़ज़लवर्षा
#युवाप्रवर्तक


6 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे तो बस इतना पता है कि माँ नहीं होती तो मैं नही होता और पत्नी नहीं होती तो मेरे बच्चे / बेटियाँ नहीं होती। इसकी पटाक्षेप में नानी व दादी की भूमिका कैसे भूल सकता हूँ ।

    एक पुरुष तो महज कड़ी की भाँति है। हमारा पूर्ण अस्तित्व ही आपकी वजह से है।

    महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब। उम्दा ग़ज़ल।
    --
    रंगों के महापर्व
    होली की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह
    सुंदर गजल।
    नारी सम्मान हर जगह बहुत जरूरी।
    नई पोस्ट - कविता २


    जवाब देंहटाएं