शनिवार, नवंबर 03, 2018

ग़ज़ल ... एक दिन होगी तुम्हीं से रोशनी - डॉ. वर्षा सिंह

Dr. Varsha Singh

मावसी त्रासद व्यथा सहना नहीं
तुम अंधेरों की कथा कहना नहीं

लोग बहते हों, बहें मझधार में
तुम विवश निरुपाय हो बहना नहीं

एक दिन होगी तुम्हीं से रोशनी
व्यर्थ तुम कुंठाग्नि में दहना नहीं

स्वार्थ की पूजा जहां दिन- रात हो
हो भले मंदिर, वहां रहना नहीं

बन न पाओ तुम शिला गर लौह की
रेत की दीवार बन ढहना नहीं

लौट कर आता नहीं बीता समय
डूबती परछाइयां तहना नहीं

लाख दुख ‘वर्षा’ मिलें, मिलते रहें
तुम बुराई की डगर गहना नहीं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें